Loading election data...

मतगणना के बाद शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे अपराधी

मोतिहारी . शहर के गोपालपुर मोहल्ला से गिरफ्तार तीनों अपराधी हर्षित श्रीवासतव, मोसाबिर खां व रोहित कुमार ने पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है. तीनों ने

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 3:36 PM

मोतिहारी . शहर के गोपालपुर मोहल्ला से गिरफ्तार तीनों अपराधी हर्षित श्रीवासतव, मोसाबिर खां व रोहित कुमार ने पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है. तीनों ने पुलिस को बताया है कि मतगणना के बाद शहर में बड़ी घटना करने वाले थे. इसको लेकर सभी एक साथ बैठ प्लानिंग कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. बरामद हथियार व चरस के बारे में तीनों ने पुलिस को बताया है कि टुन्ना सिंह ने हथियार उपलब्ध कराया था, जबकि चरस नेपाल से बेचने के लिए लाये थे. छापेमारी के दौरान पांच अपराधी घर से निकल फरार हो गये. फरार पांचों अपराधियों का नाम भी तीनों ने पुलिस को बताया है, जिसमें बेलिसराय का विक्की ठाकुर उर्फ बउआ,अमन राम, अगरवा का प्रतिक सिंह, पटेल चौक का लालमोहन व अगरवा का विक्रम कुमार उर्फ अनिल कुमार शामिल है. उक्त पांचों अपराध अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने कहा कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राजा बाजार के हर्षित श्रीवास्तव,अगरवा के मोसाबिर खां, छतौनी छोटाबरियारपुर के रोहित कुमार के अलावा फरार विक्की ठाकुर, अमन राम, प्रतिक सिंह, लालमोहन, विकम कुमार तथा हथियार व चरस उपलब्ध कराने के आरोप में टुन्ना सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चलें कि अगरवा ब्रह्मस्थान गोलीकांड के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान गोपालपुर वार्ड 34 स्थित एक मकान से तीन अपराधी हथियार व चरस के साथ पकड़े गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version