20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के दिन सीसीटीवी से हर गतिविधि पर रखी जायेगी नजर

मतगणना की तैयारियों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, खूंटी विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले के पदाधिकारी मतगणना की तैयारी में जुट गये हैं. 23 नवंबर को स्थानीय

मतगणना की तैयारियों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण प्रतिनिधि, खूंटी विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले के पदाधिकारी मतगणना की तैयारी में जुट गये हैं. 23 नवंबर को स्थानीय बिरसा कॉलेज परिसर में खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना की जायेगी. इसे लेकर मतगणना केंद्र में आवश्यक तैयारी का बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्र ने निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना केंद्र में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने मतगणना प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मतगणना कक्ष में तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना कक्षों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, केंद्र में सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता सुनिश्चित करने, मीडिया और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के लिए बैठने समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. वहीं, मतगणना केंद्र परिसर में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने समेत आवश्यक निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह मतगणना केंद्र पर तैयारी को समयबद्ध तरीके से पूरा करें. निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मियों को निष्पक्षता और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के इवीएम और पोस्टल बैलेट को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 20-20 टेबल इवीएम के लिए और 11-11 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाया गया है. तोरपा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 13 राउंड में और खूंटी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 राउंड में सम्पन्न की जायेगी. मौके पर एसपी अमन कुमार, एसी परमेश्वर मुंडा, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें