मिहिजाम. थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति का बैठक हुई, जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के लाइसेंस धारक व सदस्य उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता सीओ अविश्वर मुर्मू ने की. मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने 17 तारीख को निकलने वाले अखाड़ा को सफल बनाने को लेकर आवश्यक सुविधाओं की मांग की, जिसमें नगर परिषद द्वारा पानी की टंकी, डस्ट, एंबुलेंस, अग्निशमन व प्राथमिक चिकित्सा आदि आवश्यक सुविधाएं शामिल है. बैठक में नगर परिषद एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी पिछले कई बैठकों में स्वयं उपस्थित न होकर अपने प्रतिनिधियों को भेज देने पर शांति समिति के सदस्यों में काफी रोष देखा गया. शांति समिति के सदस्यों ने अखाड़ा कमेटियों के लाइसेंस धारकों से निवेदन किया कि अखाड़ा खेलने के दौरान किसी भी तरह का कांच का इस्तेमाल कर खतरनाक खेल न खेलें. इस अनुरोध को उपस्थित सभी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने मान भी लिया. स्टेशन परिसर में काफी संख्या में महिलाएं खेल देखने के लिए आती हैं इसकी सुरक्षा की मांग की गयी. इसके अलावा नगर क्षेत्र में शाम 5 बजे से खेल समाप्त होने तक बड़े एवं छोटे चार पहिया वाहनों के प्रवेश में रोक लगाने, पेट्रोल पंप के पास स्थित करबला तक सड़क पर पुलिस की निगरानी की मांग की गयी. आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर जारी करने, शांति समिति के सदस्यों को परिचय-पत्र निर्गत करने की भी मांग की गयी. सीओ ने सभी अखाड़ा कमेटियों एवं शांति समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम को मनाएं. नगर परिषद एवं व विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत है उन सभी को मुहैया करवाना है. उपस्थित सभी सदस्यों से कहा गया कि यदि किसी भी तरह के अप्रिय घटना की आशंका हो तो इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी जाय. मौके पर नगर प्रभारी इंस्पेक्टर आरएन यादव, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, आरपीएफ एएसआई प्रियव्रत हाती, दाऊद अंसारी, वाहिद खान, यासर नवाज, दानिश रहमान, अरुण दास, कृष्णा राम, दिनेश यादव, बालमुकुंद रविदास, सुरेश राय, राजेंद्र शर्मा, विजय भंडारी, सत्यपाल यादव, उमेश झा, संजय सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है