मुल्क में अमन-चैन के लिए मांगी गयीं दुआएं

नवादा कार्यालय. इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को शहर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. पार नवादा से जश्ने मिलाद के अवसर पर मुस्लिम समाज

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:58 PM
an image

नवादा कार्यालय. इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को शहर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. पार नवादा से जश्ने मिलाद के अवसर पर मुस्लिम समाज की तरफ से एक विशाल जुलूस निकाला गया. मुस्लिम क्षेत्र पार नवादा इलाके से जुलूस निकलकर दरगाह के निजाम गेट से होकर विजय बाजार होते हुए वापस दरगाह पहुंचा. दरगाह के बाहर निजाम गेट के बाहर मजहब के लोगों ने मिलकर खुशियां मनायीं. जुलूस का जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम संगठनों ने स्वागत किया. मुस्लिम भाइयों ने हिंदू भाइयों को भी गले लगाकर फूल-माला पहनाया, तो वहीं जुलूस में इस्लामी झंडे लिए मरहबा या मुस्तफा की गूंज सुनाई दी. जुलूस में धार्मिक सौहार्द की झलकियां नजर आयी. हजरत पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को ईद मिलाद उन नबी का जुलूस अकीदत व पूरे एहतराम के साथ निकाला गया. शहर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का मुख्य मार्ग से जुलूस रवाना हुआ, जो शहर के अनेक मार्गों से होता हुआ दोबारा पार नवादा पहुंचा. यहां देश में अमन और शांति की दुआ के साथ सलातों सलाम पढ़ा गया. नबी के इस्तकबाल में सज गया शहर शहर में पैगंबर-ए-इस्लाम की यौम-ए-विलादत को लेकर पूरे शहर में जश्न का माहौल था. हर कोई खुशी के इस रंग में रंगा हुआ था. ईद मिलादुन्नबी पर शहर की सजावट देखते ही बन रही थी. ईद मिलादुन्नबी की संध्या पर शहर में रौनक छायी रही. जगह- जगह नबी का परचम लहराये गये. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हाथ में धार्मिक झंडे के साथ ही तिरंगा लेकर शहर की सड़कों पर निकले और मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगीं. पूरे शहर की मुख्य सड़कों पर जुलूस निकाल कर मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की और बड़े ही धूमधाम से जुलूस निकालते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया. जिला मुख्यालय में प्रशासन के आला अधिकारी इस दौरान सजगता से शहर के अंदर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटे रहे. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ और अन्य अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी इस दौरान सक्रियता के साथ सद्भावना चौक और अन्य इलाकों में जुटे रहे. जगह-जगह तैनात रहे पुलिस जवान मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रहे. इसी को मद्देनजर रखते हुए सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को सतर्क किया गया था. शांतिपूर्ण ढ़ंग से त्योहार संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मी सक्रिय रहे. जुलूस का वीडियोग्राफी कराया गया. विधि-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए जिले में मंदिर, मस्जिद व अन्य 180 स्थलों पर निगरानी रखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version