प्रतिनिधि, खूंटी : हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में भगवान बिरसा मुंडा की धरती से मुंडा समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर झारखंड उलगुलान संघ ने रोष व्यक्त किया. संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि मंत्रिमंडल में मुंडा समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने पर मुंडा समाज ठगा महसूस कर रहा है. जबकि झारखंड राज्य वीर बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाता है. कहा कि वर्तमान झारखंड विधानसभा चुनाव में पांच विधायक मुंडा समुदाय से जीत कर आये हैं और पांचों इंडिया गठबंधन के विधायक हैं. तमाड़, खूंटी, तोरपा और सिसई विधानसभा से चार विधायक झामुमो के और एक कोलेबिरा विधानसभा से कांग्रेस का विधायक हैं. इसके अलावे, खरसावां, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, खिजरी, सिल्ली, ईचागढ़, पोटका और गुमला विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की जीत में मुंडा समुदाय का बहुत बड़ा योगदान है. बावजूद मुंडा समुदाय को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं कर हेमंत सरकार ने मुंडाओं का घोर अपमान किया है. चमरा लिंडा को मंत्री बनाने पर हर्ष : आदिवासी छात्र संघ के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह बिशनपुर विधायक चमरा लिंडा को विधायक बनाये जाने पर आदिवासी छात्र संघ खूंटी जिला इकाई ने हर्ष प्रकट किया है. जिलाध्यक्ष दुबराज सिंह मुंडा ने कहा कि उन्हें शुभकामनाएं दी है. कहा है कि उनके मंत्री बनने से विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है