मुंगेर में बरामद 50 हजार के जाली नोट मामले में नेटवर्क का नहीं हो सका खुलासा, गिरफ्तार भेजा गया जेल

- चुनाव के दौरान 50 हजार के जाली नोट की बरामदगी, कहीं चुनाव में खपाने की तो नहीं थी तैयारी - मुंगेर में कई बार पकड़ा जा चुका है जाली

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 6:07 PM

– चुनाव के दौरान 50 हजार के जाली नोट की बरामदगी, कहीं चुनाव में खपाने की तो नहीं थी तैयारी – मुंगेर में कई बार पकड़ा जा चुका है जाली नोट, आज तक ध्वस्त नहीे हो सका नेटवर्क प्रतिनिधि, मुंगेर .. मुंगेर लोकसभा चुनाव के ठीक 13 दिन पहले मुंगेर पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. जो पुलिस का टेंशन बढ़ा दिया है. गिरफ्तार युवक मुंगेर शहर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडीस्थान गोढी टोला निवासी शंभु सहनी बताया जाता है. जिससे पुलिस कुछ भी उगलवा नहीं सकी. यहां तक यह रुपया यह कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था, उसकी भी जानकरी नहीं मिल पायी है. हालांकि मुंगेर में जाली नोट का मिलना कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले भी लाखों रुपये की फेक करेंसी मुंगेर पुलिस जब्त कर चुकी है.

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूृचना मिली कि मुंगेर से एक व्यक्ति 50 हजार जाली नोट लेकर जमालपुर की ओर जा रहा है. जो लाल टी-शर्ट और बादामी रंग का पेंट पहने हुए है. सफियासराय चौक पर पुलिस ने सर्च अभियान चला कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 500 रुपये का एक बंडल कुल 50 हजार रुपया बरामद किया गया. जो फेक करेंसी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से सघन पूछताछ की गयी है. जिससे मिले इनपुट पर पुलिस काम कर रही है. इस ममाले में सफियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अरोपी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज पर झारखंड और बिहार के कई थानों में आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बांग्लादेश व नेपाल तक फैला है नेटवर्क, मुंगेर पहुंच रहा फेक करेंसी

मुंगेर में जाली नोट का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. जो तीन दशकों से चला रहा है. इसके कनेक्शन बांग्लादेश और नेपाल से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में फैला है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के हथियार तस्कर ने जाली नोट को बढ़ावा देने का काम किया है. वर्ष 2013 में मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुख्यात हथियार तस्कर मो. नौशाद उर्फ नसिया को लाखों रुपये जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. उस समय कहा गया था कि हथियार के बदले नसिया को जाली नोट खपाने के लिए दिया गया है .यूं तो मुंगेर में नोट डबलिंग के नाम पर ठगी का बड़ा कारोबार संचालित होता है. लेकिन इस सबके बीच समय -समय पर जाली नोटों का पकड़ाना यह स्पष्ट करता है कि मुंगेर में जाली नोट का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. जिसे आज पुलिस क्रेक नहीं कर सकी है. जिसके कारण यह भी पता नहीं चल सका है कि आखिर जाली नोट कहां से आता है और कौन उपलब्ध करा रहा है. शंभु सहनी की गिरफ्तारी तो हो गयी है, लेकिन पुलिस उसके नेटवर्क तो क्या जाली नोट कहां से आया था और कहां व किस माध्यम से इस जाली नोट को खपाना है.

केस स्टडी -1

——————

12013 : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. नौशाद उर्फ नाशो के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने साढ़े छह लाख रुपए बरामद किया था. जिसमें 3.75 लाख रुपए जाली नोट था. असली और नकली नोट हजार और पांच-पांच सौ के थे. तत्कालीन एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया था कि मो. नौशाद ने पूछताछ में बताया है कि वह पाकिस्तान और नेपाल से जाली भारतीय कैरेंसी लाकर देश के महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली सहित बड़े-बड़े शहरों में खपाता था. लेकिन यह मामला आज भी मुंगेर पुलिस के फाइलों में दम तोड़ रही है. केस स्टडी- 22017 : कोतवाली थाना पुलिस ने तोपखाना बाजार क्षेत्र स्थित अनवर खान के घर में छापेमारी कर जाली नोट के धंधे का खुलासा किया था. पुलिस ने नोट बनाने के उपकरण के साथ 1 लाख 12 हजार 300 रुपये नगर राशि बरामद की थी. बरामद रुपये में सौ, पचास और दस रुपए के नोट शामिल थे जो कि देखने में असली जैसे लग रहे हैं. लेकिन सभी जाली थे. इस मामले में अनवर खान की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद सलमा खान को गिरफ्तार किया गयार था. यह मामला पर भी फाइलों में धूल फांक रहा है.

केस स्टडी -3 2018 : कोतवाली थाना पुलिस ने गुलजार पोखर में द्वारिका प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से 80 हजार फेक करेंसी जब्त किया गया था. सभी नोट 100-100 के थे. जिसका आठ बंडल पुलिस ने जब्त किया था. गिरफ्तार रंजीत ने कहा था कि उसे जाली नोट ग्राहकों को चलाने के लिए दिया गया था. लेकिन आज तक इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं बढ़ी और फाइल धूंल फांक रही है.

केस स्टडी -42019 : जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही दुर्गा स्थान समीप एक किराये के मकान में पुलिस ने छापेमारी कर जाली नोट के धंधे का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने 50, 100 और 200 रुपये के 110 जाली नोट बरामद किये थे. पुलिस ने भागलपुर जिला निवासी रजनी देवी को प्रिंटर और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया था अपनी निजी उपयोग के लिए नोटों की छपाई कर बाजारों में उपयोग करती थी.

केस स्टडी -5 2024 : सफियासराय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाली नोट के साथ वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडी स्थान गोढी टोला निवासी शंभु सहनी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 50 हजार रुपया जाली नोट बरामद किया गया. लेकिन इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई शंभु को जेल भेजने तक ही सिमट कर रही गयी है. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस धीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. उसके पास से 50 हजार का जाली नोट बरामद किया गया है. मुंगेर के विभिन्न थानों में जाली नोट से संबंधित जो भी मामले दर्ज है. उस केस की वर्तमान स्थिति क्या है, कहां तक अनुसंधान पहुंचा है उसकी जांच की जायेगी. जाली नोट के नेटवर्क को क्रेक करने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version