Munger news : प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन प्रसाद का निधन, चिकित्सा जगत में शोक

मुंगेर. शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन प्रसाद का बुधवार की रात निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. उनका निधन दिल्ली स्थित अपने पुत्र के आवास

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:45 PM

मुंगेर. शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन प्रसाद का बुधवार की रात निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. उनका निधन दिल्ली स्थित अपने पुत्र के आवास पर हुई. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से शहर में शोक की व्याप्त है. काफी संख्या में चिकित्सक एवं प्रबुद्धजन उनके मुंगेर स्थित आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से वे अपने पुत्र के साथ दिल्ली स्थित आवास पर रूके हुए थे. बुधवार की रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही उनके मुंगेर स्थित आवास पर परिजनों में कोहराम मच गया. उनके पुत्र डॉ के अभिजीत मुंगेर में ही शिशु रोग विशेषज्ञ के तौर पर लंबे समय से सेवा दे रहे हैं. विदित हो कि डॉ अर्जुन प्रसाद लंबे समय तक मुंगेर में बीमार शिशुओं को चिकित्सकीय सेवा करते रहे थे. बड़ी बाजार स्थित अपने क्लिनिक पर वे गरीब परिवार के बच्चों को जहां मुक्त इलाज करते थे, वहीं जरूरत पड़ने पर दवा का भी खर्च उठाते थे. जिसके कारण वे गरीब परिवार के बच्चों के लिए किसी भगवान से कम नहीं थे. यही खासियत उनको मुंगेर में एक ऊंचा मुकाम दिलाया. उनके निधन पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार, डॉ आशुतोष, डॉ नेहा सहित अन्य चिकित्स्क प प्रबुद्धजन उनके आवास पर पहुंच कर डॉ के अभिजीत को इस दुख की धड़ी में ढाढस बंधाया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि दिल्ली से गुरुवार की अहले सुबह सड़क मार्ग से उनको मुंगेर लाया जा रहा है. गुरुवार की देर रात तक उनका शव किला परिसर स्थित आवास पहुंचा. शुक्रवार की सुबह उनका शव यात्रा निकलेगा और लालदरवाजा घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version