प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न छात्र संगठनों के लगातार मांग के बाद दोबारा छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जो 8 अगस्त को होगी, जबकि अबतक विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक व कर्मचारियों के लिये सीनेट चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं कर पाया है. ऐसे में संभवत: विश्वविद्यालय दोबारा अपने शिक्षकों व कर्मियों से सीनेट चुनाव को लेकर मांग करने का इंतजार कर रहा है, जो 4 जून के बाद एमयू के लिये काफी परेशानी भरा होगा. बता दें कि पूर्व में लोकसभा चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सीनेट चुनाव और छात्र संघ चुनाव को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया था. वहीं मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गयी है, लेकिन एमयू प्रशासन अबतक सीनेट चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं कर पाया है. ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद शिक्षक व कर्मचारी अपने मांगों को लेकर उग्र हो सकते हैं. इसमें सीनेट चुनाव का मामला भी काफी महत्वपूर्ण होगा. हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही सीनेट चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया था.
शिक्षकों व कर्मियों के कई आस अबतक अधूरे
ऐसे तो सीनेट चुनाव सहित एमयू के शिक्षकों व कर्मियों को अपने विश्वविद्यालय से कई आस हैं. जो अबतक अधूरे हैं. शिक्षकों के प्रमोशन का सबसे महत्वपूर्ण मामला जहां अबतक पेंडिंग पड़ा है. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्थायी व अस्थायी प्रमोशन के पेंच ने कर्मियों के आस को अधूरा छोड़ दिया है. इसके अतिरिक्त शिक्षक व कर्मियों के वेतन को लेकर विश्वविद्यालय अबतक बजट सीनेट बैठक तक आयोजित नहीं कर पाया है. सेवानिवृत्तों के मामले भी विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो भविष्य में अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों के लिये परेशानी बन सकती है.कहते हैं डीएसडब्लू
एमयू के डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सीनेट चुनाव की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जायेगी. जिसपर विचार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है