मुंगेर विश्वविद्यालय के चार केंद्रों पर 15 मई से ली जायेगी बीएड पार्ट-1 व 2 की परीक्षा

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 15 मई से ली जायेगी. इसके लिये कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 6:10 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 15 मई से ली जायेगी. इसके लिये कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रथम पाली में बीएड पार्ट-2 तथा दूसरी पाली में बीएड पार्ट-1 की परीक्षा होगी. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 15 से 27 मई के बीच ली जायेगी. जबकि सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 की परीक्षा 15 से 29 मई तक ली जायेगी. दोनों सत्रों की परीक्षा के लिये कुल चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रथम पाली में सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक बीएड पार्ट-2 की परीक्षा ली जायेगी, जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-1 की परीक्षा होगी. जो अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया सभी केंद्रों के लिये केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है. जबकि जल्द ही दोनों सत्रों का एडमिट कार्ड संंबंधित बीएड महाविद्यालयों को भेज दिया जायेगा. जहां से विद्यार्थी अपना एडमिट प्राप्त कर सकते हैं.

बीएड पार्ट-1 का परीक्षा शेड्यूल

तिथि पेपर विषय

15.5.2024 सीसी-1 चाइल्डहुड एंड ग्रोइंगअप

16.5.2024 सीसी-2 कंटेपरी इंडिया एंड एजुकेशन

21.5.2024 सीसी-3 लर्निंग एंड टीचिंग

22.5.2024 सीसी-4 लैंगवेज एक्रॉस द करिकुलम

27.5.2024 सीसी-5 अंडरस्टेडिंग डिसीप्लीन एंड सब्जेक्ट

28.5.2024 सीसी-6 जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी

29.5.2024 सीसी-7 पैडोगरी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट

बीएड पार्ट-2 परीक्षा का शेड्यूल

तिथि पेपर विषय

15.5.2024 सीसी-8 नॉलेज एंड करिकुलम

16.5.2024 सीसी-9 असिसमेंट ऑफ लर्निंग

21.5.2024 सीसी-10 क्रियेटिंग एंड इनक्लूसिव स्कूल

22.5.2024 सीसी-11 ऑप्शनल कोर्स

27.5.2024 सीसी-7(बी) पैडोगरी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट-2

परीक्षा को लेकर बनाये गये चार केंद्र

केंद्र इन कॉलेजों के विद्यार्थी होंगे शामिल

बीआरएम कॉलेज, मुंगेर रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर, बीएड कॉलेज, खगड़िया

एसएई कॉलेज, जमुई जमुई बीएड कॉलेज, जमुई

एसएस कॉलेज, मेहुस साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनाम, बरबीधा

केएसएस कॉलेज, लखीसराय महात्मा गांधी बीएड कॉलेज, लखीसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version