12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध में युवक की हत्या, घटनास्थल से एक खोखा बरामद

मंगलवार की देर रात शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान के समीप अपने बासा में सो रहे एक युवक की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.

हवेली खड़गपुर. मंगलवार की देर रात शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान के समीप अपने बासा में सो रहे एक युवक की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर बुधवार की सुबह शामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. वहीं एसएफएल की टीम साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किया. वैसे पुलिस अवैध संबंध में युवक की हत्या की आशंका जता रही है.

बताया जाता है कि बहिरा गांव स्थित गोल चौक निवासी भीम सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अभिनंदन सिंह उर्फ शैंपू सिंह गरभू स्थान स्थित अपने बासा पर रहता था. अधिकांश समय उसका बासा पर गुजरने के बाद पड़ोस में रहने वाली महिला से मोबाइल पर बातचीत करने लगा. इस दौरान अभिनंदन का उस महिला के साथ अवैध संबंध बन गया. इसे लेकर महिला के पति व उसके परिजन बबलू मंडल ने कई बार बातचीत करने से मना भी किया था और इसकी जानकारी मृतक के भाई सतीश सिंह उर्फ कारू सिंह को भी दी थी. फिर भी अभिनंदन नहीं माना और मंगलवार की देर रात वह अपने बासा पर सोया था. तभी अपराधियों ने लकड़ी के तख्ता और धारदार हथियार से जमकर पिटाई की और बासा के शेड में लगा कंक्रीट का खंभा से बांधकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने अभिनंदन का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गयी. वहीं एसएफएल की टीम ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का तख्ता, मृतक का मोबाइल, महिला की चूड़ी, गमछा व एक आठ एमएम की गोली भी बरामद किया. इधर, एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया मृतक शैंपू सिंह अपराधी प्रवृत्ति का था. महिला से अवैध संबंध में उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. वैसे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भिजवाया है और मामले की जांच की जा रही है.

अभिनंदन पर विभिन्न थानाें में दर्ज था कई मुकदमा

मृतक शैंपू सिंह अपराधी प्रवृत्ति का था. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. रंगदारी और हत्या मामले में वह छह माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. जेल से छुटने के बाद वह गरभू स्थान के समीप खेत और बगीचा की देखभाल के लिए बासा पर रहता था.

जान मारने की दी जा रही थी धमकी

अभिनंदन का भाई सतीश सिंह ने बताया कि उसे कई दिनों से सनोज मंडल द्वारा शैंपू को जान मारने की धमकी दी जा रही थी. उसने बताया कि खेत और बगीचे की देखभाल के लिए बासा बनाया था. तब सनोज मंडल और बबलू मंडल ने कहा था कि भाई को बोल दो मेरे परिवार से दूर रहे. उसकी हत्या सनोज मंडल और बबलू मंडल ने ही की है. मृतक दो भाई में सबसे छोटा था. उसकी शादी समस्तीपुर जिला में हुई है और उसे एक पुत्र एवं एक पुत्री भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें