12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलाधार बारिश से भीषण बाढ़, बाढ़ प्रभावित परिवार घर छोड़ने पर मजबूर

टेढ़ागाछ. प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कनकई, रेतुआ, गोरीया नदी में सैलाब आ गया है.जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों

टेढ़ागाछ. प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कनकई, रेतुआ, गोरीया नदी में सैलाब आ गया है.जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. चारों ओर पानी ही अपनी नजर आ रहा है,लोगों का जीना मुहाल हो गया.भारी बारिश व भीषण बाढ़ से क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भाग कजलेटा, खुरखुरिया,टेपुवाबारी, आमबाड़ी ,हाथीलदा,लोधा बाड़ी,आशा, धाप्पर टोला, मालीटोला, गर्राटोली, सुंदरबाड़ी,बाभनटोली, हरहरिया,जरियाभिटटा, सुहियाहाट, बभनगामा, पुरन्धा, कास्तखर्रा,गढ़ीटोला, खजूरबाड़ी हवाकोल, कोठी टोला,बिहार चैनपुर, देवरी, पंखाबाड़ी, चैनपुर, बेतबाड़ी,खजूरबाड़ी,देवरी, बिहार मुसहरी, उत्तर वाहिनी देवरी, हाटगांव, सुहिया बस्ती,बैगना खाड़ी टोला, तेघरिया इत्यादि गांवों में बाढ़ का पानी घर आंगन में घुस गया है. हालात ऐसे है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.इस दौरान लोगों को खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. टेढ़ागाछ से किशनगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. मटियारी से मालीटोला तक प्रधानमंत्री सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. जिसके कारण अवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पढ रहा है. सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा है.वहीं डाकपोखर पंचायत के हरहरिया मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी फैला हुआ है.इसमें आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है. बाढ़ प्रभावित परिवार ऊंचे स्थानों में शरण लेने को मजबूर हैं.बाढ़ एवं बारिश की वजह से कई गांव में बिजली सेवा बाधित हो गयी है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण खाने पीने से लेकर पीने के लिए शुद्ध पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है, इधर रेतुआ नदी में जल स्तर में वृद्धि होने से धबेली पंचायत के लोधाबाड़ी गांव नदी के कटाव की चपेट में है. लोग कच्चे पक्के मकान को छोड़कर ऊंचे स्थानों में जाने लगे हैं. क्षेत्र में बाढ आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार ,थानाध्यक्ष इजहार आलम, सहायक थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, सफदर हुसैन अंसारी ने प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत, मटियारी पंचायत, डाकपोखर पंचायत, धबेली पंचायत एवं चिल्हनियां पंचायत के बाढ ग्रस्त गांव का जायजा लिया. उत्तरवाहिनी आदिवासी टोला देवरी में आधा दर्जन घर एवं सुहिया हाट के शंकर साहनी, शिव साहनी, गोपाल शाह, रामगुनी साह, कौशल कुमार मांझी, मानिक माझी सहित दर्जनों घर रेतुआ नदी में कट कर विलीन हो गया.बाढ़ व कटाव पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.इधर सीओ शशि कुमार ने बताया बाढ़ व कटाव का जायजा लिया जा रहा है.बाढ़ का पानी कई गाँव में फैला हुआ है गांव तक प्रशासन की टीम जायजा लेने पहुंच रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें