मूसलाधार बारिश से मनी नदी के जलस्तर में वृद्धि, नदी व खेत में फर्क कर पाना हुआ मुश्किल

हवेली खड़गपुर. लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश व शनिवार की शाम से देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश से मनी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:47 PM

हवेली खड़गपुर. लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश व शनिवार की शाम से देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश से मनी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. मनी नदी पर बने काजवे पुलिया भी जलमग्न हो गया है और खेत व नदी में फर्क कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड की तमाम नदियां जिनमें मनी, डंगरी, खर्रा, अगैया, महाने नदी समेत अन्य नदियां उफान मारती नजर आ रही. बारिश से नगर के मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी से नंदलाल बसु चौक के बीच मनी पर बने काजवे पुलिया के डूबने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. शनिवार की शाम और देर रात हुई मूसलाधार बारिश से काजवे पुलिया के ऊपर से लगभग दो फीट पानी बह रही है. रविवार की सुबह भी काजवे पुलिया के ऊपर से पानी के तेज रफ्तार के बीच पुलिया के सुरक्षा में बड़े-बड़े जलकुंभी और घांस फूंस फंस गये. गौरतलब है की सिंचाई विभाग मनी नदी की सफाई को लेकर कभी अपनी गंभीरता नहीं दिखाई है. ऐसे में विभाग को भी बारिश के महीने का इंतजार होता है. जिससे नदी के घांस फूंस और जलकुंभी समेत कचरा की सफाई तो बारिश के पानी से हो जाती है. लेकिन इसमें जमी गाद की सफाई नहीं होने से मनी नदी का जलस्तर बारिश के बाद उफान मारने लगता है. इधर मूसलाधार बारिश के बाद लडूई गांव के समीप नहर के क्षतिग्रत हिस्से से पानी लोगों के खेतों में बहने लगा और खेत जलमग्न हो गया. जिससे किसान परेशान हो उठे. किसानों ने विभाग से अविलंब नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मती की मांग की. इधर बारिश से नदी, खेत, आहर और डांड भी जलमग्न हो गया है. जिससे नदी और खेतों में फर्क करना मुश्किल हो गया है. बारिश से मूंग व सब्जी की फसल काे नुकसान, धान की खेती करने वाले किसानों में खुशी असरगंज : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की मध्य रात्रि मेघ गर्जन के साथ तेज मूसलाधार बारिश हुई. जिससे संपूर्ण क्षेत्र जलमग्न हो गया. वहीं मेघ गर्जन के बीच हुए वज्रपात से क्षेत्र में किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी जो रविवार की शाम तक नहीं आयी. विद्युत विभाग के अनुसार, हाई वोल्टेज 33 हजार के तार गिर जाने से बिजली बाधित हुई है. यही कारण रहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगे हर घर नल जल सेवा पूर्णत: बाधित रही और लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं प्रखंड क्षेत्र के सूखे पड़े सभी तालाब, पोखर, बांध, आहार पानी से लबालब भर गये. खेतों में भी चारों तरफ पानी ही पानी हो गया. मूसलाधार बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों में खुशी है और किसान अपने खेतों में धान का बिचड़ा गिराने के लिए ट्रैक्टर से जुताई करने में जुट गये हैं. वहीं मूंग व सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसान मायूस नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बारिश से मासूमगंज, खरवा भथेड़ी, बिशनपुर, आशा जोरारी सहित कई गांवों के घरों में नाली व सड़क का पानी प्रवेश कर गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इधर सुल्तानगंज-देवघर मार्ग में मासूमगंज बाजार के किनारे बना नाला जाम रहने से दुकानदारों के दुकानों में पानी घुस गया और दुकान में रखा समान बर्बाद हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version