पूर्णिया. सदर थाना अन्तर्गत बुधवार को नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोस के युवक के द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. सदर थाना के पुलिस पीड़ित बच्ची के भाई द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त शेर अली थाना क्षेत्र के पोखरिया का रहनेवाला है. अभियुक्त के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है