27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक कल्याण समिति ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया. जिले के वार्ड संख्या 14 की कई समस्याओं को लेकर नागरिक कल्याण समिति ने नगर निगम की महापौर विभा कुमारी को एक ज्ञापन सौंपा है. अपने ज्ञापन में समिति

पूर्णिया. जिले के वार्ड संख्या 14 की कई समस्याओं को लेकर नागरिक कल्याण समिति ने नगर निगम की महापौर विभा कुमारी को एक ज्ञापन सौंपा है. अपने ज्ञापन में समिति ने वार्ड में स्वच्छता, जलजमाव व निकास, रोशनी और शौचालय की समस्या को इंगित करते हुए इस दिशा में कार्य किये जाने का अनुरोध किया है. पत्र में इस बारे में पूर्व में की गयी चर्चा का भी हवाला दिया गया है. इस सम्बन्ध में नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रबोध झा ने बताया कि वार्ड संख्या 14 में अवस्थित बसंत विहार स्वच्छता के मामले में सफाई कर्मियों की अनदेखी का शिकार बना हुआ है कचरे के लिए लगाया गया डब्बा भी नदारद है. वहीँ पक्का नाला निर्माण कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है उसके पूर्ण नहीं होने से बरसात में वहाँ लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. उन्होंने गलियों में रोशनी की समुचित व्यवस्था करने के साथ साथ सर्किट हाउस स्थित नवनिर्मित ग्रीनपार्क क्षेत्र में शौचालय सह पेशाबघर और वाशबेसिन की भी व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया है. ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रबोध झा के अलावा उपाध्यक्ष ई. सुरेन्द्र कुमार मंडल, सचिव शशिकांत महतो, संयुक्त सचिव संजीव कुमार शर्मा एवं सदस्य देव नारायण यादव भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें