प्रतिनिधि (चतरा). चतरा संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री नागमणि को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नागमणि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे थे. वे पुलिस को चकमा देकर यहां पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष नामांकन करने जा रहे थे. इससे पहले ही सदर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी सुचित्रा सिन्हा ने बसपा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि नागमणि के खिलाफ इटखोरी थाना में कांड संख्या 20/14 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज है. उन पर बिना अनुमति के मां भद्रकाली मंदिर में भीड़ जुटाने का आरोप है. इस मामले में वे 10 वर्षों से फरार चल रहे थे. न्यायालय ने उन्हें लाल वारंटी घोषित किया था. इधर, नागमणि ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया. कहा : मुझे हैरानी इस बात की है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज तक न तो मुझसे पूछताछ की गयी और न ही नोटिस दिया गया. जब दो दिन पूर्व कार्यक्रम की अनुमति लेने पहुंचा, तो पता चला कि मेरे खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी सुचित्रा सिन्हा ने कहा : मेरे पति चतरा में लगातार घूम रहे थे, लेकिन आज तक पुलिस ने कुछ नहीं किया. नामांकन के दिन ही गिरफ्तार किया जाना राजनीतिक षड्यंत्र हैं. इस संबंध में एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि नागमणि के खिलाफ लाल वारंट जारी था. दो-तीन बार उनके घर पर नोटिस भी भेजा गया था. वे 10 वर्षों से फरार चल रहे थे. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि नागमणि के खिलाफ लाल वारंट जारी था. दो-तीन बार उनके घर पर नोटिस भी भेजा गया था. वे 10 वर्षों से फरार चल रहे थे. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है