11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक ग्रेडेशन में सफलता प्राप्त करने को लेकर एसएनएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुई बैठक

मोतिहारी. श्री नारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नैक ग्रेडेशन की तैयारी में लग चुका है. तैयारी की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को संस्थान के चेयरमैन आलोक शर्मा एवं

मोतिहारी. श्री नारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नैक ग्रेडेशन की तैयारी में लग चुका है. तैयारी की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को संस्थान के चेयरमैन आलोक शर्मा एवं निदेशक सुमन द्विवेदी ने कॉलेज के शिक्षको व कर्मियों के साथ बैठक की. मुख्य अतिथि आरके रुंगटा नई दिल्ली एवं उनके सहयोगियों के द्वारा नैक मूल्यांकन के संबंध में समग्र बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. श्री रुंगटा ने कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं प्रशिक्षुओं द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्यों का अवलोकन कर उसकी सराहना करते हुए कॉलेज को सूबे के अग्रणी कॉलेजों में एक बताया. कॉलेज के प्रो. मुरली मनोहर सह संयोजक नैक मूल्यांकन समिति एवं सभी प्राध्यापकगण के साथ-साथ तकनीकी सहायकों से भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नैक मूल्यांकन के अनुरूप बताया. ज्ञात हो कि कॉलेज के अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि नैक द्वारा मूल्यांकन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सफल प्रयास सिद्ध होगा.इस कॉलेज की स्थापना 2015 में की गई.स्थापना काल से हीं यह कॉलेज सफलता के पथ पर अग्रसर है.बताया कि इस कॉलेज का उद्देश्य गृह जिले के विद्यार्थियों को उच्चतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. अपनी स्थापना काल से ही यह कॉलेज उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित एवं साधन संपन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की सूची में प्रथम स्थान पर गिना जाने लगा क्योंकि यह महाविद्यालय नियमानुकूल सभी आयामों से परिपूर्ण है. बताया कि कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मी तैयारी में लगा चुके है.इसकों लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें