नौ केंद्रों पर 29 अप्रैल से शुरू होगी सेकेंड पार्ट की परीक्षा

मोतिहारी. टीडीसी सेकेंंड पार्ट सत्र 2022-25 के छात्रों की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 29 अप्रैल से 30 मई तक संचालित होगी. पीयूपी कॉलेज

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 3:41 PM

मोतिहारी. टीडीसी सेकेंंड पार्ट सत्र 2022-25 के छात्रों की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 29 अप्रैल से 30 मई तक संचालित होगी. पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य डा. कर्मात्मा पाण्डेय ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा नौ से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा एक से चार बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा के कार्यक्रम व ग्रुप में बदलाव किया गया है. छात्रों को अपने विषय का ग्रुप व परीक्षा का कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर लेनी होगी. बताया कि परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. इस परीक्षा के लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. जिसमें एलएनडी कॉलेज मोतिहारी ,एसएनएस कॉलेज मोतिहारी, डा. एसकेएस महिला कॉलेज मोतिहारी, पीयूपी कॉलेज मोतिहारी, केसीटीसी कॉलेज रक्सौल,एनजीएम डीग्री कॉलेज भेलाही, अशफीर् कुवर रामरत्न राय कॉलेज कोटवा रोड,आशा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज तथा सब डिविजनल डिग्री कॉलेज मधुबन शामिल है.

Next Article

Exit mobile version