नौकरी मिलने के बाद पहली बार घर लौटी रोपनी ने गांववालों के बीच धोती-साड़ी बांटी
सिमडेगा. जिले के ठेठईटांगर प्रखंड के जामबहार की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोपनी कुमारी अपने गांव लौटी. सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रोपनी को कुछ महीने पहले ही दक्षिण-पूर्व
सिमडेगा.
जिले के ठेठईटांगर प्रखंड के जामबहार की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोपनी कुमारी अपने गांव लौटी. सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रोपनी को कुछ महीने पहले ही दक्षिण-पूर्व रेलवे में नौकरी मिली है. सरकारी नौकरी मिलने के बाद पहली बार वह अपने गांव लौटी है. गांव में रोपनी ग्रामीणों की मदद से निर्मित खेल मैदान में संचालित आत्मनिर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र जामबहार में छोटे बच्चों को हॉकी का प्रशिक्षण दे रही है. इस बीच बुधवार को रोपनी ने ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को साड़ी और धोती देकर सम्मानित किया. इसके अलावा छोटे हॉकी खिलाड़ियों को हॉकी बॉल, स्टिक, किट बैग और मिठाई का वितरण किया. बचपन में ही पिता का साया खोनेवाली रोपनी का विपरीत परिस्थितियों में लालन-पालन हुआ. रोपनी कुमारी जामबहार की पहली महिला है, जिसे सरकारी नौकरी मिली है. इससे गांव और आसपास के गांव के लोग काफी उत्साहित हैं. वह जूनियर एशिया कप और जूनियर विश्व कप में भारतीय जूनियर महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है