नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के कंप्यूटर विषय का मूल्यांकन 15 से 17 मई तक
संवाददाता, देवघर जिले के हाइस्कूलों व प्लस टू स्कूलों के आइसीटी लैब की नौंवी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों का कंप्यूटर विषय का ऑनलाइन मूल्यांकन 15 से 17 मई
संवाददाता, देवघर जिले के हाइस्कूलों व प्लस टू स्कूलों के आइसीटी लैब की नौंवी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों का कंप्यूटर विषय का ऑनलाइन मूल्यांकन 15 से 17 मई तक हाेगा. नौंवी कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 15 मई को, 10वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 16 मई तथा 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 17 मई को किया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. विभागीय निर्देश के तहत ऑनलाइन मूल्यांकन गूगल फॉर्म के माध्यम से होगी, जिसका लिंक जे-गुरूजी मोबाइल एप के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. कंप्यूटर का उपयोग छात्रों का बैज बनाते हुए मूल्यांकन किया जायेगा. प्रत्येक ऑनलाइन मूल्यांकन 30 मिनट की होगी. आइसीटी इंस्ट्रक्टर के द्वारा प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में ऑनलाइन मूल्यांकन किया जायेगा. जहां आइसीटी इंस्ट्रक्टर नहीं हैं, वहां कार्यरत व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षक, प्रधानाध्यापक के द्वारा नामित शिक्षकों के द्वारा किया जायेगा. मूल्यांकन का अनुश्रवण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला आइसीटी योजना प्रभारी, विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, बीपीएम-डिजिटल आदि के द्वारा किया जायेगा. नौंवी से 12वीं तक के शत-प्रतिशत छात्रों का कंप्यूटर विषय पर ऑनलाइन मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित करने का निर्देश विभाग के द्वारा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है