अररिया. जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नौवीं व दसवीं के छात्र-छात्राओं को मासिक परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है की शिक्षा विभाग की ओर से दिसंबर 2023 में जारी अधिसूचना के अनुसार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नौवीं व 10 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए मासिक व त्रैमासिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है. यह मासिक परीक्षा व त्रैमासिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी. कक्षा नौवीं व 10 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए माह मई 2024 की मासिक परीक्षा दिनांक 27 मई 2024 से 29 मई 2024 तक आयोजित होगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है.
विजिलेंस कमेटी की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
अररिया. व्यवहार न्यायालय अररिया के जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में शनिवार को विजिलेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुआ. बैठक में मुख्य रूप से एडीज-01 मनोज कुमार तिवारी, एसीजेएम-01 सह प्रभारी सीजेएम नीरज कुमार पांडेय, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो हासिम, महासचिव राजेंद्र झा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, वरीय अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह, वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद सहित जिला जज के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज श्याम बिहारी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.नाला व सड़क निर्माण कार्यों में मानकों का नहीं रखा जा रहा ख्याल
फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नाला व सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. कई सड़कों को तोड़ कर फिर से बनाया जा रहा है. वहीं पानी बहाव को लेकर नाला का निर्माण कार्य भी चल रहा है. कई पुराने नालों को तोड़कर नये तरीके से बनाया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो नाला व सड़क निर्माण कार्य में मानकों का ख्याल नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा लाल बालू की जगह लोकल बालू, निम्न स्तर के गिट्टी, सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं शहर के सदर रोड में जिस प्रकार नाला का निर्माण कार्य किया गया है. यह जग जाहिर है. नाला की ऊंचाई इतनी कर दी गयी है दुकानदार से लेकर आमजन परेशान हैं. शहरवासी अपने अपने किस्मत पर रोते हैं. विकास के नाम पर जैसे तैसे कार्य को पूरा किया जा रहा है. शहर में जल निकासी की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. नाला साफ-सफाई के नाम पर हर साल लाखों खर्च किया जाता है. नगर परिषद क्षेत्र में कई स्थानों पर बिना अतिक्रमण हटाएं नाला निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया. वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा सड़क व नाला निर्माण कार्य सहित साफ-सफाई कार्य की लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है