20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों ने की विशेष बैठक फोटो-17- बैठक में मौजूद अधिकारी प्रतिनिधि, अररिया

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों ने की विशेष बैठक फोटो-17- बैठक में मौजूद अधिकारी प्रतिनिधि, अररिया स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. अपर समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जन्मजेय शुक्ला की अध्यक्षता आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम में जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम के उपरांत जिले के चिह्नित महादलित बस्ती में जिले के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में महादलित बस्ती के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को संपूर्ण नगर क्षेत्र, विभिन्न प्रतिमा स्थल सहित झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम स्थली नेताजी सुभाष स्टेडियम में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को नेताजी सुभाष स्टेडियम के रंग-रोगन का कार्य ससमय सुनिश्चित करने व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराने के लिये निर्देशित किया गया. प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा को समारोह में भाग लेने के प्रमुख जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य लोगों को ससमय आमंत्रण पत्र भेजने के लिए निर्देशित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को राष्ट्रगान के लिए बेहतर टीम तैयार करने का निर्देश दिया गया. वहीं समारोह स्थल पर बेहतर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश उप समाहर्ता नजारत को दिया गया. संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित सभी जरूरी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें