नेत्र जांच के लिए शिक्षकों को किया प्रशिक्षित
कुंडहित. जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में स्कूली शिक्षकों को नेत्र जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला
कुंडहित. जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में स्कूली शिक्षकों को नेत्र जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला नेत्र सहायक डॉ अशोक चौधरी ने सभी शिक्षकों को आंखों के बचाव के तरीके, आंखों के रोग के प्रकार तथा नेत्र जांच तकनीक आदि विषयों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने सभी शिक्षकों को अपने स्कूलों में बच्चों की नेत्र जांच कर प्रखंड संसाधन केंद्र में सूचित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि 8 से 14 अगस्त तक बीआरसी भवन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत जिन बच्चों में देखने में समस्या पायी जाएगी, उन्हें जिला अंधापन नियंत्रण जामताड़ा की ओर से नि:शुल्क चश्मा मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे की आंखों में ज्यादा ही समस्या है तो उनके अभिभावक से संपर्क कर सरकार के माध्यम से बेहतर इलाज कराया जाएगा. समावेशी शिक्षक प्रेम प्रकाश मंडल ने शिक्षकों को प्रशांत प्रशस्त एप के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह यह एप दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए लाया गया है. यह एनसीईआरटी केंद्र द्वारा संचालित है. इसमें दिव्यांग बच्चों के 63 लक्षणों को दर्शाया गया है. इससे दिव्यांगता का पता किया जा सकता है. मौके पर समावेशी शिक्षा बंशीधर कापड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है