मधुश्रावणी डाली सज्जा प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुई नवविवाहिता
मिथिला हाट सावन की मधुश्रावणी में नवविवाहिता से गुलजार है. मिथिला हाट प्रबंधन द्वारा आयोजित की जा रही नवविवाहिता के लिए मधुश्रावणी डाली सज्जा प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
झंझारपुर. मिथिला हाट सावन की मधुश्रावणी में नवविवाहिता से गुलजार है. मिथिला हाट प्रबंधन द्वारा आयोजित की जा रही नवविवाहिता के लिए मधुश्रावणी डाली सज्जा प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सोमवार को बरसाम गांव निवासी साक्षी कुमारी प्रथम स्थान पर रही. वहीं, मंगलवार को एकहारा गांव की रानी झा इस प्रतियोगिता की प्रथम स्थान पर रही. जिन्हें मिथिला हाट प्रबंधन की ओर से डोपटा, प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. सहरसा कोसी के कमिश्नर नीलम चौधरी ने साक्षी को पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मिथिला हाट मिथिला के रीति रिवाज को विश्व स्तर पर लाने का प्रयास कर रही है. यह लोगों को सुविधा प्रदान करने के अलावे लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है