9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम ने शयनशाला को कर दिया है सील, तीन बूथों के मतदाताओं के मतदान पर संशय बरकरार

संवाददाता, देवघर . शिवगंगा तट स्थित शयनशाला देवघर में तीन बूथों के मतदाता अपने वोट डालते हैं. लेकिन नगर निगम की ओर से शयनशाला को सील कर दिया गया है.

संवाददाता, देवघर . शिवगंगा तट स्थित शयनशाला देवघर में तीन बूथों के मतदाता अपने वोट डालते हैं. लेकिन नगर निगम की ओर से शयनशाला को सील कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसास शयनशाला निगम की संपत्ति है, जिसकी बंदोबस्ती की गयी थी. लेकिन संवेदक के द्वारा लगभग नौ लाख की राशि बकाया हो जाने के बाद नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के आदेश पर 19 अक्तूबर को शयनशाला के मुख्य गेट में ताला मार कर सील कर दिया गया है. देवघर विधान सभा चुनाव में शयनशाला में 278 शयनशाला पूर्वी भाग, 279 शयनशाला पश्चिम भाग व 280 शयनशाला मध्य भाग कुल तीन मतदान केंद्र हैं. इसमें पूर्वी भाग में लक्ष्मीपुर चौक, वैद्यनाथ लेन, खुशी दत्त द्वारी लेन के लोग मतदान करते हैं. वहीं शयनशाला पश्चिम भाग में हरिहरबाड़ी कॉलोनी के लोग भी मतदान करते हैं. मध्य भाग में बिलासी के लोग मतदान करते हैं. घरों से मतदान केंद्र नजदीक रहने से तीनों बूथों के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग बढ़-चढ़ कर करते हैं. 20 नवंबर को देवघर विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है. लेकिन शयनशाला को सील करने से मतदान करने पर संशय की स्थिति बनी हुई है. इधर जिला प्रशासन की ओर से अधिकाधिक मतदान कराने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है और सुविधाएं भी बढ़ायी जा रही है. लेकिन शयनशाला के सील होने से मतदाता असमंजस में है. *संवेदक के बकाया राशि नहीं देने पर निगम ने किया है सील *20 नवंबर को दूसरे फेज के लिए होनी है वोटिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें