प्रतिनिधि, खूंटी : शहर में इन दिनों साफ-सफाई का हाल बेहाल है. शहर की सफाई का जिम्मा केएमएसडब्ल्यू कंपनी को है. कंपनी के कर्मचारी 27 नवंबर से हड़ताल पर चले गये थे. जिसके कारण पूरे शहर में कचरे का उठाव बंद हो गया है. जिसके कारण शहर के सभी क्षेत्र में जगह-जगह पर और डस्टबिन के पास कचरे का अंबार लग गया है. वहीं गंदगी हवा के साथ इधर-उधर फैल रही है. इसके अलावा बदबू भी आने लगा है. जिसके कारण आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ज्ञात हो कंपनी को सफाई के लिए नगर पंचायत द्वारा महीने का लगभग छह लाख रुपये भुगतान किया जाता है. वहीं नगर पंचायत के द्वारा ही कंपनी को कचरा उठाव के लिए वाहन दिया गया है. इसके बाद भी कंपनी का ढीला रवैया देखने को मिलता है. एक सप्ताह से कचरा का उठाव नहीं होने से शहर की सुंदरता भी धब्बा लग रहा है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने कहा कि कंपनी के मजदूर हड़ताल पर चले गये थे. जिसके कारण कचरा का उठाव नहीं हो रहा था. मंगलवार से कचरा का उठाव शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है