19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निदेशक प्रमुख के साथ बैठक में थे चिकित्सक, ओपीडी में इलाज नहीं होने पर हंगामा

संवाददाता, देवघर:

सदर अस्पताल के सभागार में निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही का बैठक चल रहा था. इस दौरान ओपीडी के एक चिकित्सक समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बैठक

संवाददाता, देवघर:

सदर अस्पताल के सभागार में निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही का बैठक चल रहा था. इस दौरान ओपीडी के एक चिकित्सक समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बैठक में शामिल थे. लेकिन, ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने के कारण मरीजों का इलाज समय पर नहीं होने से परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. परिजन हंगामा करते हुए निदेशक प्रमुख के बैठक में पहुंच गये, जहां हंगामा करने लगे. इस दौरान कुछ स्वास्थ्य कर्मी भी परिजनों से उलझ गये. इसके बाद चिकित्सक वहां से ओपीडी पहुंचे और मरीज का इलाज किया. चिकित्सक ने कहा कि, घायल मरीज का स्टिच व मरहम पट्टी हो चुकी थी, मरीज बिल्कुल ठीक है. घायल मरीज के परिजन ओपीडी में चिकित्सक का कुछ देर नहीं आने के बाद मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि चिकित्सकों ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया.

अस्पताल पहुंचे मरीजों ने कहा

मारपीट में घायल कोरियासा निवासी नीरा देवी व पुनासी में हुई मारपीट में घायल इस्लाम खान तथा चर्म रोग से ग्रसित मो आलम ने बताया कि, इलाज के लिए सदर अस्पताल आये थे. लेकिन ओपीडी में चिकित्सक नहीं थे. काफी दर तक चिकित्सक ओपीडी में नहीं हैं, जिसे बुलाने जाने पर स्वास्थ्यकर्मी उलझ गये. मामले को लेकर निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही ने कहा कि चिकित्सक को इलाज करने को कहा गया था, मरीज का इलाज भी हुआ है. मामले को समझा बुझा कर शांत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें