नीमडीह: झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, दुकान का दरवाजा तोड़कर खा गया चावल
चाडिल. नीमडीह प्रखंड के आदरडीह-मिलनचौक मार्ग के जुगीलांग गांव में बीते गुरुवार की रात 11.45 बजे झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी बीच सड़क पर काफी देर
चाडिल. नीमडीह प्रखंड के आदरडीह-मिलनचौक मार्ग के जुगीलांग गांव में बीते गुरुवार की रात 11.45 बजे झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी बीच सड़क पर काफी देर तक खड़ा रहा. इससे सड़क के दोनों कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. वहीं, सड़क किनारे जनवितरण प्रणाली की दुकान का दरवाजा तोड़कर रखा चावल खा गया. तत्पश्चात काफी संख्या में ग्रामीण निकले और हो-हल्ला कर हाथी को गांव से जंगल की ओर खदेड़ दिया. वहीं हाथी ने खेत में लगी फसल को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया.
बागड़ी में दो हाथियों में भिड़ंत, वीडियो वायरल:
नीमडीह के बागड़ी गांव में बीते गुरुवार को दो हाथियों में भिड़ंत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने दोनों हाथियों का लड़ते हुए वीडियो बनाया. वीडियों में दोनों हाथी काफी देर तक लड़ते दिख रहे हैं. मालूम हो कि नीमडीह प्रखंड जुगीलांग-कादला जंगल में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है