नीतीश हत्याकांड: मुख्य आरोपित करण पोद्दार गिरफ्तार

प्रतिनिधि, खगड़िया शहर के आवास बोर्ड मुहल्ला निवासी तिलो महतो के पुत्र नीतीश कुमार की हत्या बदमाशों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित मुफस्सिल थाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:09 PM
an image

प्रतिनिधि, खगड़िया शहर के आवास बोर्ड मुहल्ला निवासी तिलो महतो के पुत्र नीतीश कुमार की हत्या बदमाशों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड मुहल्ला निवासी मोहन पोद्दार के पुत्र करण कुमार को गिरफ्तार किया है. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि नीतीश हत्या मामले के मुख्य आरोपित करण पोद्दार को दियारा से गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि बदमाशों ने 24 मई को नीतीश व उसके दोस्त अभिषेक से मारपीट की थी. इसके बाद करेंट लगाकर मार डाला. हत्या की जानकारी मिलते ही चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आवास बोर्ड निवासी मुसो यादव के पुत्र कारे लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जाता है कि नीतीश हत्याकांड में करण कुमार, चंदन चांद, अमन कुमार, अजीत कुमार, भूल्ला यादव, सूरज सिंह, प्रशांत कुमार, आदित्य कुमार उर्फ गौतम को नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने हत्या मामले में अब तक आधे दर्जन हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है. हत्या मामले में नामजद मुख्य आरोपित करण पोद्दार की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने प्रशांत कुमार उर्फ कट्प्पा, अजीत कुमार, कारे लाल यादव, गणित यादव, आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि नीतीश हत्या के बाद चित्रगुप्त नगर थाना में कांड 27/24 दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version