निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र का 26वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह संपन्न
प्रतिनिधि, सहरसा निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र गौतम नगर का 26वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह के दौरान पिछले 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक योगाभ्यास सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया
प्रतिनिधि, सहरसा निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र गौतम नगर का 26वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह के दौरान पिछले 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक योगाभ्यास सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान योग शिक्षा केंद्र सहित लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज एवं संत जेवियर्स स्कूल पटुआहा में भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं महिलाओं के लिए योग शिक्षक पिंटू जी की देखरेख में योग अभ्यास कार्यक्रम केंद्र में संचालित हुआ. समारोह के दौरान रविवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया. सोमवार को स्वामी दुर्गानंद सरस्वती के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम वैदिक मंत्रों से संपन्न हुआ. साथ ही स्वामी केवल्यानंद सरस्वती का प्रवचन सुनकर लोगों ने लाभ उठाया. कार्यक्रम में अध्यक्ष राम सुंदर साहा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार दत्ता, सचिन कुशेश्वर झा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, योग शिक्षक मनोज कुमार, सूर्य नारायण झा, शिवशंकर लाल दास, रेणू सिंह, रागिनी देवी, देवदत्त कुमार, शिल्पा कुमारी, सीमा झा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. फोटो – सहरसा 33 – हवन करते श्रद्धालु