निरसा में कार से 3.40 लाख रुपये कैश जब्त

निरसा. लोकसभा चुनाव को लेकर निरसा-जामताड़ा रोड पर बिड़लाढाल में गुरुवार की शाम दंडाधिकारी सह निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओहदार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान निरसा पुलिस ने एक कार

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 2:18 AM

निरसा.

लोकसभा चुनाव को लेकर निरसा-जामताड़ा रोड पर बिड़लाढाल में गुरुवार की शाम दंडाधिकारी सह निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओहदार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान निरसा पुलिस ने एक कार से तीन लाख 40 हजार रुपये कैश जब्त किये. कार निरसा निवासी कारोबारी पुरुषोत्तम तायल की है. श्री तायल एमपीएल की ओर से बिरलाढाल अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने राशि जब्त की. श्री तायल के अनुसार उक्त रुपया व्यापार का है. उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी है. अधिकारी जांच कर रहे हैं. इंद्रलाल ओहदार ने बताया कि जांच चल रही है. पर्याप्त साक्ष्य देने के बाद टीम पैसा रिलीज करेगी.

मैथन : 22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

मैथन.

मैथन पुलिस ने गुप्त सूचना पर इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर गुरुवार की शाम जांच के दौरान बाइक नंबर (जेएच 10 एएन 5725) से 22 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने बाइक सवार निरसा निवासी खगेन बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार खगेन बाइक पर बंगाल से शराब लेकर निरसा आ रहा था. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि गिरफ्तार युवक को आबकारी विभाग को सुपुर्द किया जायेगा.

Rs 3.40 lakh cash seized from car in Nirsa

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version