निवेश की राह: हथुआ सुगर मिल की क्षमता विस्तार में खर्च होंगे 1152 करोड़ और 202 करोड़ के निवेश से वैशाली में स्थापित होगी साबुन-शैंपू यूनिट
- मुजफ्फरपुर में लगेगा ग्रेन बेस्ड इथेनॉल सह कोजनरेशन पावर प्लांट - फुलवारी शरीफ में फोर स्टार होटल और पाटलिपुत्र में आइटी यूनिट में निवेश प्रस्ताव
– मुजफ्फरपुर में लगेगा ग्रेन बेस्ड इथेनॉल सह कोजनरेशन पावर प्लांट – फुलवारी शरीफ में फोर स्टार होटल और पाटलिपुत्र में आइटी यूनिट में निवेश प्रस्ताव ——–फॉलोअप—— संवाददाता,पटना एसजेपीबी हथुआ सुगर एंड बायो रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड गोपालगंज जिले के कोचाइकोट में अपनी सुगर यूनिट की क्षमता विस्तार करने जा रहा है. सुगर मिल की वर्तमान क्षमता 2500 केन क्रश पर डे (टीसीडी) को बढ़ाकर 5000 टीसीडी करने का प्रस्ताव है. कंपनी इस पर 1152 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इसी तरह वैशाली जिले के लालगंज में परमॉन लिमिटेड साबुन और शेम्पू यूनिट स्थापित करने जा रही हैं. इमसें करीब 202 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. निवेश प्रोत्साहन पर्षद की विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई हालिया बैठक में इन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर ग्रेन बेस्ड इथेनॉल सह को-जनरेशन पावर प्लांट यूनिट स्थापित करने के प्रस्ताव को भी सहमति दी गयी है. इस यूनिट के लिए 175 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैंं. इसके अलावा तमाम निवेश प्रस्तावों में तीन टेक्सटाइल यूनिट की स्थापना के भी प्रस्ताव हैं. हालांकि इसमें कुल 18 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. फुलवारी शरीफ में प्रस्तावित नये हवाई अड्डे के करीब एक फोर स्टार होटल बनाने के प्रस्ताव को भी प्रथम सहमति दी गयी है. इस प्रोजेक्ट में करीब 12.28 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. इसी तरह बक्सर के ब्रम्हपुर में जेके सीमेंट लिमिटेड कंपनी 392 करोड़ और ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट की फैक्टरी सिकंदरपुर में 236.59 करोड़ का निवेश प्रारंभ कर चुकी है. उसके प्रस्ताव को प्रथम सहमति इसी बैठक में दी गयी है. इसके अलावा दानापुर और मधुबनी में आठ-आठ करोड़ से अधिक के हेल्थ केयर यूनिट स्थापित करने सहमति दी गयी है. पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में आटी सेक्टर की एक यूनिट दस करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रही है. हाल ही में 57 वीं राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद में दो करोड़ से अधिक के 60 प्रस्तावों को प्रथम स्वीकृति दी थी. इसमें संभावित पूंजी निवेश 2325 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. पर्षद की हाल ही में हुई इस बैठक की प्रोसीडिंग जारी हुई है. प्रोसीडिंग के अनुसार सेक्टर वाइज प्रस्ताव और संभावित निवेश राशि इस प्रकार है– सेक्टर- प्रस्ताव संख्या/संभावित निवेश राशि ( करोड़ में) राइस मिल- 10/85 फूड प्रोसेसिंग- 23/1557 जनरल मैन्युफैक्चरिंग -11 /527 रिन्यूवल एनर्जी- 2/12 प्लास्टिक एंड रबर- 7/ 101 टेक्सटाइल एंड लैदर- 3/18 हेल्थकेयर- 2/ 17.79 स्मॉल मशीन मैन्युफैक्चरिंग – 1/तीन आइटी आइटइीज- 1/3.24 नोट -एसआइपीबी की बैठक में 868 करोड़ से अधिक के 45 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है