निवनिर्वाचित विधायक ने कर्रा में निकाला विजय जुलूस

कर्रा. तोरपा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर, जरियागढ़, उडिकेल, लिमड़ा, डहकेला में सोमवार को नवनिर्वाचित झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया का विजय जुलूस निकाला गया. तोरपा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुदीप

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:19 PM

कर्रा. तोरपा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर, जरियागढ़, उडिकेल, लिमड़ा, डहकेला में सोमवार को नवनिर्वाचित झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया का विजय जुलूस निकाला गया. तोरपा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि मैं पहले आप का बेटा और आपका भाई हूं फिर विधायक हूं. आपका आशीर्वाद, प्यार और स्नेह से आज मैं विधायक बना हूं. क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. मैं हमेशा जनता के कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र के विकास में योगदान दूंगा. आप बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर मेरे पास आ सकते हैं. जुलूस गोविंदपुर बस्ती चौक, जरियागढ़, लिमड़ा, सोटया, उडिकेल मोड़ तक जुलूस घुमाया गया. इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदीप गुड़िया को फूल-माला पहानकर स्वागत किया. मौके पर झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी राहुल केशरी, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विनोद उरांव, उपप्रमुख सावित्रि देवी, बक्सपुर मुखिया पूनम बारला, जरिया पंचायत मुखिया सुनिता चोचा, उड़िकेल पंचायत मुखिया क्षत्रि हेमरोम, शंकरसन साहू, बब्लू राम, मनोज गुप्ता, सुखराम कुजूर, सोसन होरो, राजा गोप, नंदू कच्छप, रौशन उरांव, अजीत सिंह, नंदलाल सिंह, नामजन होरो, भोला साहू, अभय सिंह, मार्शाल होरो, लच्छुवा लोहरा, विजय सोनी, मुन्ना हेरेंज, सहदेव भेंगरा, संजय साहू के अलावे सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version