अपराध समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव में सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन
प्रतिनिधि, हजारीबाग
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और सभी थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें लोकसभा चुनाव सुरक्षा के बीच कराने की रणनीति बनी. सभी पुलिस अनुमंडल स्थित मतदान केंद्रों की समीक्षा एसपी ने की. मतदान केंद्रों में आवश्यक जन सुविधाओं की जानकारी ली गयी. चुनाव प्रभावित नहीं हो इसके लिए एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि जेल से छूटे अपराधी पर विशेष निगरानी रखें. नक्सल प्रभावित इलाकों में सूचना तंत्र मजबूत करने का भी निर्देश दिया.जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग नियमित करने, वैज्ञानिक तरीके से मामले का अनुसंधान करने, अपराध का अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलन, फोटोग्राफी, घटनास्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. जिले में गृह भेदन की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश एसपी ने दी है. कोयला, पत्थर और बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करें. अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग, अंचलाधिकारियों का सहयोग लेकर कार्रवाई करें. नशीले पदार्थों का कारोबार पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया है. महिला हिंसा, एससी एसटी मामले को गंभीरता से अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. संगठित अपराधियों की गिरफ्तारी और न्यायलय से सजा दिलाने के लिए त्वरित कांड का अनुसंधान, पर्यवेक्षण करके चार्जशीट न्यायलय को प्रस्तुत करें. बैठक में अनुमंडल के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है