मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) परिसर में मंगलवार को एसएसबी के सौजन्य से अतिनक्सलग्रस्त गया, औरंगाबाद व लखीसराय के 18 लोगों को रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला चार दिनों तक चलेगी. इसमें रहने खोने से लेकर मनोरंजन की पूरी व्यवस्था केवीके मानपुर परिसर में मिलेगी. मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता व केंद्र प्रधान वैज्ञानिक इंजीनियर मनोज कुमार राय, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ अनिल कुमार रवि, डॉक्टर मोनिका पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास है. उनको सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जायेगा. कार्यक्रम में उप कमांडेंट रवि शंकर कुमार,लालेंद्र रत्नाकर ,आशीष कुमार व राजाराम समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है