नो इंट्री की मांग को लेकर सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे

प्रतिनिधि, पिपरवार : थाना क्षेत्र के किचटो, बरटोला व बिलारी के स्कूलों के बच्चों ने बुधवार को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन से पिपरवार-टंडवा मार्ग पर नो इंट्री लगाने की

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:00 PM

प्रतिनिधि, पिपरवार :

थाना क्षेत्र के किचटो, बरटोला व बिलारी के स्कूलों के बच्चों ने बुधवार को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन से पिपरवार-टंडवा मार्ग पर नो इंट्री लगाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये. इसमें पिपरवार विकास विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व शिशु विद्या निकेतन के बच्चों ने आबादी वाले इलाकों में जुलूस निकाला. बच्चे हाथों में तख्तियां लिए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. बच्चे देश के भावी पीढ़ी को बेलगाम डंपरों से बचाओ के नारे लगाये. आसपास के ग्रामीण भी बच्चों का साथ दिये. बच्चों का कहना था कि वे स्कूल आते-जाते वक्त वाहनों से डरे रहते हैं. उन्हें काफी संभल कर आना-जाना पड़ता है. वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि कारो निवासी दीपक उरांव की मौत के बाद प्रशासन ने नो इंट्री का वादा किया था. लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. प्रशासन की देखरेख में ही लोड डंपरों को इंट्री दी जा रही है. वहीं, खाली डंपर व ट्रकों का आवागमन सिलसिला जारी है. बुधवार को उक्त स्कूल के बच्चों ने बारी-बारी से जुलूस निकाला और नो इंट्री लगाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version