11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 क्रय समितियों को नोटिस जारी

31 जुलाई तक एसएफसी को नहीं मिला लगभग 10 हजार एमटी चावल

31 जुलाई तक एसएफसी को नहीं मिला लगभग 10 हजार एमटी चावल भभुआ. जिले में धान खरीद के बाद बिहार राज्य निगम को सीएमआर का चावल नहीं जमा करने को लेकर लगभग 50 क्रय समितियों को नोटिस जारी किया गया है. सीएमआर का चावल जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को दोपहर बाद तक लगभग 10 हजार एमटी चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को क्रय समितियों ने नहीं दिया था. बता दें कि पिछले धान के सीजन में जिले के 12 हजार 402 किसानों से लगभग एक लाख 68 हजार 417 एमटी धान सरकार के समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था. यह खरीद लक्ष्य से लगभग 30 हजार एमटी कम था. धान खरीद को लेकर जिला सहकारिता विभाग सह नोडल विभाग की ओर से 151 पैक्स समितियों और 10 व्यापार मंडलों को किसानों से धान खरीदने के लिए अधिकृत किया गया था. इन क्रय समितियों को किसानों से खरीदे गये धान की मिलिंग कराके शत प्रतिशत सीएमआर का चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को दे देना था. इस संबंध में बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि क्रय समितियों को कुल एक लाख 15 हजार 235 एमटी चावल निगम को देना था. लेकिन, 31 जुलाई को संध्या साढ़े चार बजे तक बिहार राज्य खाद्य निगम को लगभग 10 हजार एमटी चावल अभी तक नहीं मिला है. हालांकि, अभी सीएमआर का चावल जमा करने में कुछ घंटे शेष हैं. इधर, सीएमआर का चावल नहीं जमा करने को लेकर जब नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि सीएमआर का चावल लगभग 50 क्रय समितियों द्वारा पूरा नहीं दिया गया है. इसको लेकर इन सभी क्रय समितियों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था. इसके बावजूद चावल नहीं जमा करने के कारण इन क्रय समितियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी और उनके गोदाम का सत्यापन कराया जायेगा. दो पैक्सों ने अब तक नहीं जमा किया चावल इधर, वित्तीय वर्ष 2022-23 में धान की खरीद के बाद सीएमआर का चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को जमा नहीं किये जाने के कारण जिले के दो पैक्सों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया था. इकसे बावजूद अब तक इन पैक्सों द्वारा न तो सरकार को सीएमआर का चावल दिया गया और ना ही समतुल्य राशि का भुगतान किया गया. बता दें कि पिछले साल जिले के भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर कला तथा मोहनिया प्रखंड के कटरा कला पैक्स समितियों के अध्यक्ष और प्रबंधकों पर विभाग की ओर से करोड़ो रुपये मूल्य के सीएमआर का चावल गबन करने का मुकदमा संबंधित थानों में दर्ज कराया गया था. क्या कहते हैं पदाधिकारी इस संबंध में बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया कि इन दोनों क्रय समितियों की ओर से अभी तक सीएमआर का चावल या समतुल्य राशि जमा नहीं की गयी है. इसको लेकर इन दोनों के खिलाफ राशि वसूली को लेकर फिर से कार्रवाई शुरू करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में यह बताया जाता है कि जैतपुर कला के पैक्स अध्यक्ष की ओर से जमानत प्राप्त की गयी है और कटरा कला के पैक्स अध्यक्ष फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें