नप बोर्ड की बैठक में जल जमाव व बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को रोकने पर हुई चचा

किशनगंज. नगर परिषद सभागार में मंगलवार को नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बरसात को देखते हुए शहर में जलजमाव नहीं हो उसके लिए विशेष रूप

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:50 PM

किशनगंज. नगर परिषद सभागार में मंगलवार को नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बरसात को देखते हुए शहर में जलजमाव नहीं हो उसके लिए विशेष रूप से चर्चा की गई. साथ ही मच्छरों का प्रकोप रोकने, साफ- सफाई पर प्रस्ताव लिया गया. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या नहीं हो इस पर खास तौर पर चर्चा की गयी. वार्ड में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव, नियमित रूप से नालों की सफाई पर प्रस्ताव लिया गया. वार्ड पार्षद सह उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीम उद्दीन ने बताया कि बैठक में शहर के सभी वार्डो में मच्छर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग करवाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निखत कलीम, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, वार्ड पार्षद अंजार आलम, वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद देवेन यादव, वार्ड पार्षद दीपक पासवान, वार्ड पार्षद अशोक पासवान, फिरोज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version