नपं बेलदौर बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक बुलडोजर, जाम से मिली निजात, बदली बाजार की सूरत

बेलदौर. नपं के अति व्यस्त बेलदौर बाजार को आखिरकार प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त करने में सफलता पा लिया. वहीं बाजार के पीडब्ल्यूडी पथ अतिक्रमण मुक्त होते

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:20 PM

बेलदौर. नपं के अति व्यस्त बेलदौर बाजार को आखिरकार प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त करने में सफलता पा लिया. वहीं बाजार के पीडब्ल्यूडी पथ अतिक्रमण मुक्त होते ही जाम के संकटों से वाहन चालक समेत पांव पैदल लोगों को भी मुक्ति मिल गई तो बाजार का नजारा भी बदला बदला सा नजर आने लगा. हालांकि अभी भी अतिक्रमणकारी प्रशासन के शिथिल पड़ते ही स्थिति को पूर्ववत बना लेने की मंशा में है. लेकिन प्रशासन द्वारा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाकर सब्जी मंडी को काली चौक से पीरनगरा पथ की ओर शिफ्ट कर दिए जाने से लोगों को इस बार प्रशासन के सख्त रवैए का अहसास होने लगा है. जानकारी के मुताबिक एक दिन पूर्व ही माईकिग से चेतावनी देने के बाद बेलदौर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने के अभियान का रविवार को शुभारंभ कर दिया गया. सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पीडब्ल्यूडी पथ के बेलदौर बाजार पहुंचे एवं फुटकर दुकानदार समेत स्थाई दुकानदारों को अविलंब उक्त पथ के अतिक्रमण को खाली करने की चेतावनी देते हठी अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. जबकि सीओ की चेतावनी को गंभीरता से लेते सर्वाधिक दुकानदार सड़क पर किए गए अवैध कब्जा स्वत ही खाली करना शुरू कर दिया. जबकि रविवार की सुबह से ही अभियान में जुटे प्रशासन सीओ के निर्देश नहीं मानने वाले दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे पर बने पक्की फर्श,चदरे के छप्पर को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया गया. जब बुलडोजर अतिक्रमणकारियों के दुकानों को हटाने में लगे हुए थे तो आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकान हटाते हुए दिखे. वहीं अतिक्रमण मुक्त अभियान पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ हुई एवं 4 बजे अपराह्न तक में बेलदौर बाजार के पीडब्ल्यूडी पथ को खाली करा दिया. जबकि बीते शनिवार को सीओ द्वारा माईकिंग कर दी गई चेतावनी का नतीजा था कि बाजार के शिव मंदिर चौक से पूर्वी सत्संग मंदिर तक के पथ में करीब 80 फीसदी दुकानदारों ने स्वत अतिक्रमण हटा लिया जबकि बीस फीसदी हठी दुकानदार अभी भी सड़क पर अवैध कब्जा जमाये प्रशासनिक कार्रवाई के शिथिल होने की आस में जमे हुए हैं, इसके कारण स्वत अतिक्रमण मुक्त करने वाले दुकानदारों में घोर नाराजगी पनप रही है. मौके पर राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार, एसआई रणवीर कुमार राजन, सतीश कुमार पटेल, पीएसआई राहुल कुमार, आनंद कुमार, नपं जेई सुनील कुमार, हल्का कर्मचारी विनोद कुमार, आलोक कुमार, सन्नी कुमार, अंचल अमीन प्रणव देव समेत पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version