नरौली में मेगा कैंप में बना आयुष्मान व राशन कार्ड
दीपक 41 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नरौली स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. सभी विभागों का स्टाल लगाकर
दीपक 41 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नरौली स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. सभी विभागों का स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. इस दौरान हेल्थ कैंप का आयोजन कर ओपीडी में 129 रोगियों का इलाज किया गया, 80 का एक्स रे, 20 टीबी रोगियों का इलाज , 10 स्पिट्टून संग्रह , 80 एनसीडी स्क्रीनिंग, 11 का परिवार नियोजन परामर्श दिया गया. कुल 33 आयुष्मान कार्ड बनाये गये जिसमें 11 कार्ड वरिष्ठ नागरिकों का बनाया गया. इसके अतिरिक्त ब्लड प्रेशर , शुगर , फाइलेरिया, परिवार नियोजन परामर्श , लेप्रोसी की जांच एवं सामान्य रोगियों को दवा वितरित किया. सप्लाई के स्टॉल पर राशन कार्ड के 236 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें नाम जोड़ने और नया राशन कार्ड बनाने के आवेदन प्राप्त हुए. इस कार्य की मॉनिटरिंग जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा की गई.जीविका दीदियों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उनकी समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया गया. जीविका दीदियों के लिए राशन कार्ड, इंदिरा आवास, आयुष्मान कार्ड ,पशु शेड ,शौचालय, बिजली की समस्या आदि का समाधान कराया गया. कुल 155 आवेदन प्राप्त हुए. मनरेगा के तहत पशु शेड के रूप में गाय शेड, बकरी शेड निर्माण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए.इंदिरा आवास योजना के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए. इन आवेदनों की जांच कर योग्य लाभुकों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा.श्रमिकों के निबंधन एवं लेबर कार्ड के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए.जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के तहत लगाए गए स्टॉल पर कुल 40 आवेदन प्राप्त हुएजिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम तथा स्वयं सहायता से संबंधित प्राप्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है