खूंटी. शहर के जमुवादा स्थित निर्मला देवी एजुकेशन ट्रस्ट में शनिवार को कैपिंग सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के नर्सिंग के कुल 130 विद्यार्थियों की कैपिंग की गयी. वहीं उन्हें बेहतर ढंग से नर्सिंग का काम करने की शपथ दिलायी गयी. मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार ने सभी को नर्सिंग का क्षेत्र चुनने के लिए उत्साह बढ़ाया. कहा कि नर्सों का काम बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान नर्सों के योगदान को याद किया. संस्थान के निदेशक डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि कैपिंग और शपथ लेने के बाद नर्सों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इस कार्य में भूल की कोई गुंजाइश नहीं होती है. उन्होंने निरंतर सीखने और बेहतर तरीके से काम करने की अपील की. कार्यक्रम में क्रिसमस गैदरिंग और फ्रेशर्स डे भी मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. मौके पर संस्थान के शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है