नशा मुक्ति को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

ठाकुरगंज.नशा मुक्त ठाकुरगंज अभियान के तहत शनिवार को ठाकुरगंज में जागरूकता रैली निकाली गई. युवा मंच द्वारा आयोजित यह नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली स्कूली बच्चो के

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 8:13 PM

ठाकुरगंज.नशा मुक्त ठाकुरगंज अभियान के तहत शनिवार को ठाकुरगंज में जागरूकता रैली निकाली गई. युवा मंच द्वारा आयोजित यह नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली स्कूली बच्चो के सहयोग से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए रैली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी देखी गई. जागरूकता रैली के दौरान ग्रामीणों ने शपथ ली कि सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे. गांव को नशा मुक्त करेंगे. इस दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि इलाके को नशा मुक्त करने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डरे दें. नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर ठाकुरगंज थाना पुलिस टीम, राजेश करनानी, कौशल किशोर यादव, मो. निजामुद्दीन, जनश्रुति कुमार, शशि कोशी रोक्का, चाँद आलम, प्रदीप कुमार शर्मा, जैकी अनवर , तवरेज आलम, रोहित अग्रवाल, गौरव गुप्ता, जब्बार आलम, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version