नशापान से दूर रहें युवाः अर्जुन मुंडासंबोधित करते अर्जुन मुंडाढोल लेकर झूमते अर्जुन मुंडानृत्य करती महिलायेंखूंटीः मुरहू प्रखंड के कुंजला बगीचा में शुक्रवार को तिड़ू संकुरा पड़हा जतरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा उपस्थित हुये. उन्होंने कहा कि पूर्व में पड़हा शासन व्यवस्था चली आ रही है. संविधान में भी कानून बनाकर आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा बचाये रखने की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद भी आदिवासियों की संख्या कम होती जा रही है. इसके लिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज को बचाये रखें. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा को बचाये रखें. समय तेजी से परिवर्तित हो रहा है. ऐसे में समाज को भविष्य के लिए स्वयं को बचाकर रखना होगा. हमारी परंपरा और संस्कृति पूर्वजों की देन है. हर पीढ़ी को इसे बचाकर रखना होगा. उन्होंने युवाओं को नशापान से दूर रहने का अपील किया. कहा कि आज गांव-गांव में बोतल में शराब पहुंच रहा है. देसी शराब में हानिकारक यूरिया और केमिकल मिलाया जा रहा है. इससे समाज बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि नशापान को त्याग कर अपने समाज को विकसित करें. परिवार को आगे ले जायें तभी हम अपनी जल, जंगल और जमीन को भी बचा सकते हैं. इसके बाद पारंपारिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया. अर्जुन मुंडा भी ढोल लेकर जमकर थिरके. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात किया और उन्हें जतरा के लिए शुभकामनायें दिया. मौके पर मनोज कुमार, तिड़ू पड़हा राजा जकरियस तिड़ू, बुधु मुंडा, रथु रफेल तिड़ू, दानियल मुंडा, बड़ालाल तिड़ू, कमल तिड़ू, मंगल मुंडा, मझीलाल तिड़ू, दोलो मुंडा, सामु पाहन, रानी टूटी, नौरी पूर्ति, मीरा हस्सा, कितनी बारला सहित अन्य उपस्थित थे.

प्रतिनिधि, खूंटी : मुरहू पड़हा शासन व्यवस्था काफी पुरानी है. संविधान में भी कानून बनाकर आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा बचाये रखने की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद भी

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, खूंटी :

मुरहू पड़हा शासन व्यवस्था काफी पुरानी है. संविधान में भी कानून बनाकर आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा बचाये रखने की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद भी आदिवासियों की संख्या कम होती जा रही है. इसके लिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज को बचाये रखें. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा ने प्रखंड के कुंजला बगीचा में शुक्रवार को तिड़ू संकुरा पड़हा जतरा में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाये रखें. समय तेजी से परिवर्तित हो रहा है. ऐसे में समाज को भविष्य के लिए स्वयं को बचाकर रखना होगा. हमारी परंपरा और संस्कृति पूर्वजों की देन है. हर पीढ़ी को इसे बचाकर रखना होगा. उन्होंने युवाओं को नशापान से दूर रहने की अपील की. कहा कि आज गांव-गांव में बोतल में शराब पहुंच रहा है. देसी शराब में हानिकारक यूरिया और केमिकल मिलाया जा रहा है. इससे समाज बर्बाद हो रहा है. नशापान को त्याग कर अपने समाज को विकसित करें. परिवार को आगे ले जायें, तभी हम अपनी जल, जंगल और जमीन को भी बचा सकेंगे. इसके बाद पारंपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया. पूर्व सांसद भी ढोल लेकर जमकर थिरके. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें जतरा के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर मनोज कुमार, तिड़ू पड़हा राजा जकरियस तिड़ू, बुधु मुंडा, रंथू रफेल तिड़ू, दानियल मुंडा, बड़ालाल तिड़ू, कमल तिड़ू, मंगल मुंडा, मझीलाल तिड़ू, दोलो मुंडा, सामू पाहन, रानी टूटी, नौरी पूर्ति, मीरा हस्सा, कितनी बारला सहित अन्य उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version