नशे में धुत हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के अनुमंडल रोड से नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के अनुमंडल रोड से नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान अनुमंडल रोड से टेटियाबंबर के मेहरना निवासी राजेश मंडल के पुत्र गोविंद कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई और उसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. 90 से अधिक वाहनों की हुई जांच, वसूला गया जुर्माना हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार को दो व चार पहिया वाहन के चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 90 से अधिक वाहनों की जांच की गयी और 14 वाहनों से 10,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. खड़गपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के तारापुर मोड़, सोहन लाल चौक, कच्ची मोड़, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग किया गया. दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन व मालवाहक वाहनों को रोक कर कागजात समेत सीट बेल्ट की भी जांच की गयी. वहीं बगैर हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों को रोका गया और हेलमेट नहीं पहनने पर फटकार लगाते हुए कागजात व हेलमेट समेत अन्य त्रुटि पाए जाने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. करीब 90 वाहनों से अधिक की जांच की गयी. इसमें 14 वाहनों से 10,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस अभियान में पुलिस जवान शामिल थे. वहीं वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुए मारपीट मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि कौशलपुर गांव में मारपीट की घटना की घटी. इस मामले में मंजू देवी के आवेदन पर दो लोगों पर तथा खैरा गांव में हुए मारपीट मामले में नंदू साह के आवेदन पर एक लोग पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. बाइक से गिरकर दो युवक घायल हवेली खड़गपुर. नगर क्षेत्र के पेट्रोल पंप मोड़ के समीप बुधवार को दो युवक बाइक से गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अमैया गांव निवासी गोलू कुमार व दिलखुश कुमार पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर निकल ही रहा था कि पेट्रोल पंप मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे दोनों युवक घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है