हवेली खड़गपुर. बिहार में शराबबंदी लागू रहने के बावजूद शराब की बिक्री व सेवन धड़ल्ले से हो रहा है. शनिवार को शामपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अग्रहण में नशे में धुत दो युवकों ने काफी उत्पात मचाया और स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की. घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर अग्रहण गांव के दो युवक नशे में धुत होकर विद्यालय परिसर में घुस आये और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बदतमीजी करने लगे. जब शिक्षकों ने उन दोनों का विरोध किया तो वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. दोनों युवकों ने शिक्षक अपलेन्दु प्रसाद, नितेश रंजन, धीरज कुमार तथा शिक्षिका नवजीता कुमारी, रंजू कुमारी एवं मधु लता कुमारी के साथ मारपीट की. इससे शिक्षक जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची शामपुर थाना पुलिस ने अग्रहण गांव निवासी सागर कुमार व उसके एक मित्र को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मारपीट करने वाले दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अबतक आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है