नुक्कड़ नाटक के जरिये स्मार्ट मीटर लगाने को किया जागरूक
प्रतिनिधि, जानकीनगर. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जागरूक किया.सहायक विद्युत अभियंता बनमनखी मिन्टू कुमार रजक ने बताया कि आपूर्ति अवर
प्रतिनिधि, जानकीनगर. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जागरूक किया.सहायक विद्युत अभियंता बनमनखी मिन्टू कुमार रजक ने बताया कि आपूर्ति अवर प्रमंडल बनमनखी के अधीनस्थ बनमनखी वन, बनमनखी टू एवं बडहाराकोठी में चौक-चौराहों पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. उपभोक्ता बिहार बिजली स्मार्ट ऐप द्वारा घर बैठे अपने मोबाईल से स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कर सकते हैं. खाते में तीन महीने तक अग्रिम जमा राशि रखने पर बैंक दर 0.25 प्रतिशत एवं छह महीने से अधिक समय तक रखने पर 50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. यह मीटर निःशुल्क लगाया जाता है. इस मौके पर सहायक अभियंता एनसीसी लिमिटेड आकाश पाण्डेय,हीरा लाल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है