नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निमोनिया बीमारी से बचाव की दी जानकारी

परबत्ता. सुरक्षित शनिवार के तहत मध्य विद्यालय माधवपुर वन में बच्चों के बीच निमोनिया बीमारी से बचाव की जानकारी दी गयी. इस दौरान शिक्षक डॉ प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:18 PM

परबत्ता. सुरक्षित शनिवार के तहत मध्य विद्यालय माधवपुर वन में बच्चों के बीच निमोनिया बीमारी से बचाव की जानकारी दी गयी. इस दौरान शिक्षक डॉ प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि यदि निमोनिया का सही समय पर इलाज नहीं किया गया, तो बच्चे की मौत हो सकती है. निमोनिया में सांस का फूलना, सांस लेने में समस्या होना, बुखार आना, शरीर में ऐंठन होना आदि होता है. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाली प्रतिभागी में प्रिया कुमारी, सृष्टि कुमारी निधि कुमारी, श्रुति कुमारी, रितेश कुमार, अभयानंद कुमार, केशव कुमार उर्फ कुणाल कुमार शामिल थे. मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, अंकुर कुमार, प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्रा, शिक्षिका शफक मंजूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version