किशनगंज.शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था ””फिडे”” द्वारा तैयार की गई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षण योजना ””चेस-इन-स्कूल”” के तहत जिला शतरंज संघ के द्वारा लोहार पट्टी स्थित नव शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में शनिवार से विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. जिसे अब नियमित रूप से चलाया जायेगा. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता को समझते हुए विद्यालय के निदेशक ओमप्रकाश अमन, प्रशासक अविनाश अमन, प्रधानाध्यापक विकास कुमार दास एवं प्रधानाध्यापिका आराधना देवी ने जिला शतरंज संघ को अपने विद्यालय में इस योजना को लागू करने हेतु आमंत्रित किया. इस योजना के तहत विद्यालय के सहयोग से किसी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त शतरंज प्रशिक्षक (फिडे इंस्ट्रक्टर) की देखरेख में विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से इस खेल का विधिवत शतरंज प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है. महासचिव श्री दत्ता ने बताया कि संघ की ओर से अपने जिले के एकमात्र फिडे इंस्ट्रक्टर, वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार ने शनिवार से इस विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को इस खेल का विधिवत प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया. संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान इस कार्य में श्री कर्मकार को वांछित सहयोग प्रदान करेंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं में आदित्य राय, आरजू आलम, आकृति तिवारी, सादिया वारिस, तन्वी साह, दीप गोस्वामी, परी कुमारी, आराध्या दास, आयुषी गुप्ता, अयान आलम, फरहान हक, सुरभि कुमारी, निशा कुमारी, अनन्या कुमारी सहित 150 से अधिक विद्यार्थीगण शामिल थे. इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा रेखा साहा, पंकज लाल गणेश, अमूल्य घोष, नाजनी परवीन, लक्ष्मी सिन्हा, पिंटू झा एवं अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है