गया. इनरव्हील क्लब की ओर से प्रभावती अस्पताल में गुरुवार को टॉक शो का अयोजन किया. इस दौरान प्रेगनेंसी हेल्थ, ओरल हेल्थ और नवजात शिशु की देखभाल पर जोर दिया गया. इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और बाद में उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना और नवजात की उचित देखभाल के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देना था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता क्लब के अध्यक्ष सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तेजस्वी नंदन व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्वर्णलता और दंत एवं मौखिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ मानसी राजपूत शामिल थीं. डॉ नंदन ने कहा कि नवजात की देखभाल उनके जीवन की शुरुआत से ही महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और परिवारों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सही जानकारी देना है. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जायेगा. डॉ नंदन ने गर्भावस्था के दौरान सही पोषण, नियमित चेकअप्स और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि स्वस्थ गर्भावस्था के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक शांति आवश्यक है. क्लब की संपादक डॉ मानसी राजपूत ने मौखिक स्वच्छता के महत्व और गर्भावस्था से जुड़ी मसूढ़ों की सूजन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने गर्भावस्था के नौ महीनों में कम-से-कम दो बार नियमित दंत जांच कराना जरूरी होता है. परियोजना अन्नपूर्णा के तहत प्रभावती अस्पताल के मरीजों को फल, बिस्कुट व लस्सी वितरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है