Loading election data...

नवनिर्मित बाइपास लाइन पर पहली बार दौड़ी चिप्स लदी मालगाड़ी

दरभंगा. नवनिर्मित दरभंगा बायपास हाल्ट पर रविवार को पहली बार गिट्टी लदी मालगाड़ी पहुंची. रेल अभियंताओं की उपस्थिति में इसे अनलोड किया गया. सनद रहे कि दो दिन पहले 23

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:45 PM

दरभंगा. नवनिर्मित दरभंगा बायपास हाल्ट पर रविवार को पहली बार गिट्टी लदी मालगाड़ी पहुंची. रेल अभियंताओं की उपस्थिति में इसे अनलोड किया गया. सनद रहे कि दो दिन पहले 23 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने निरीक्षण किया था. इसके बाद से उपरांत दरभंगा बाइपास हाल्ट पर परिचालन को लेकर कार्यों में काफी तेजी देखी जा रही है. इसी क्रम में रविवार को काली गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी हॉल्ट पर पहुंची. मुख्य अभियंता विनोद गुप्ता एवं सहायक कार्यपालक अभियंता निर्माण विजय शंकर सिंह की मौजूदगी में इसे अनलोड कराया गया. जानकारी के अनुसार काली गिट्टी को रानीपुर गांव स्थित कमलापुर के निकट से बेला गुमटी के बीच गिराया गया. मालूम हो कि शीशो से कक्कड़ घाटी तक रेल पटरी बिछाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. स्टेशन भवन भी बनकर तैयार है. आगामी 12 सितंबर को सीआरएस निरीक्षण के उपरांत दरभंगा बाइपास हॉल्ट से रेल परिचालन के शीघ्र आरंभ हो जाने के आसार हैं. ज्ञातव्य हो कि महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों को 12 सितंबर तक सीआरएस निरीक्षण को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया था. गौरतलब है कि दरभंगा बाइपास हॉल्ट से परिचालन आरंभ होने के साथ पूर्वोत्तर का यह मुख्य लाइन चालू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version