17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के स्वागत में गुलजार रहेंगे खूंटी के जलप्रपात

प्रतिनिधि, खूंटी : सुहाना मौसम हो, कल-कल करती नदी हो, झर-झर करते झरने हों तथा प्राकृतिक नजारों से भरा कोई पिकनिक स्पॉट हो तो, वहां नये साल का स्वागत करने

प्रतिनिधि, खूंटी : सुहाना मौसम हो, कल-कल करती नदी हो, झर-झर करते झरने हों तथा प्राकृतिक नजारों से भरा कोई पिकनिक स्पॉट हो तो, वहां नये साल का स्वागत करने का मजा ही अलग है. यही कारण है कि खूंटी के पिकनिक स्पॉट और जलप्रपात में लोग पिकनिक मनाने खूब आते हैं. इस बार भी नये साल 2025 के लिए जिले के पिकनिक स्पॉट तैयार है. खूंटी के पिकनिक स्पॉट में खूब भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसके लिए जिला प्रशासन और स्थानीय समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. पिकनिक स्पॉट पर कई प्रकार के दुकान, प्रतिष्ठान, होटल आदि खुल गये हैं. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पर्यटन मित्र, स्थानीय समिति के सदस्य और पुलिस बल तैनात किये गये हैं. शौचालय, चेंजिंग रूम आदि बनाये गये हैं. पिकनिक स्पॉट के खतरेवाले क्षेत्र की मार्किंग की गयी और सुरक्षा के अन्य उपाय किये गये हैं.

पंचघाघ :

मुरहू का पंचघाघ पिकनिक मनाने के लिए सबसे उपयुक्त जगहों में से एक है. यह जलप्रपात लंबे समय से सैलानियों की पसंदीदा जगह है. यहां एक ही नदी में पांच अलग-अलग झरने गिरते हैं. इसी कारण इसका नाम पंचघाघ है. पिकनिक मनाने वालों के लिए तो यह सबसे उत्तम स्थान है. यहां हजारों की भीड़ भी एक साथ पिकनिक मना सकती है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से सबसे अच्छे जगहों में से एक है. पंचघाघ के मुख्य झरने में छोटा-सा बांध बनाया गया है. जिसके कारण झरने में नहानेवालों को यहां खूब मजा आता है.

रानी फॉल :

खूंटी-सायको पथ में स्थित रानी फॉल भी काफी प्रसिद्ध है. यह जगह शांत और सुंदर प्राकृतिक नजारों से घिरा है. पिकनिक मनाना हो या घूमना-फिरना, लोगों को खूब भाता है. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. पिकनिक मनाने की दृष्टिकोण से यह स्थान भी काफी सुरक्षित माना जाता है. वहीं पहाड़ों पर बने रेलिंग और वाच टावर खूब आकर्षित करता है.

रीमिक्स फॉल :

रीमिक्स फॉल काफी प्रसिद्ध जलप्रपात है. रांची से नजदीक होने के कारण रांचीवासियों के लिए यह बेहद पसंदीदा स्थान है. यहां झरने के साथ-साथ नदी की लंबी धारा और बालू का दूर-दूर तक फैलाव अलग अनुभूति देता है. पिकनिक मनाने के साथ-साथ लोग यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि नदी में कुछ जगहों पर दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसे लेकर वहां खतरा का निशान लगाया गया है. स्थानीय ग्रामीण भी निगरानी में रहते हैं. यहां आने के क्रम में दशम व्यू प्वाइंट भी पर्यटकों को काफी पसंद आता है.

रेमता डैम :

खूंटी का ही रेमता डैम बेहद पसंदीदा स्थान है. जंगल के किनारे स्थित रेमता डैम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. वोटिंग की भी सुविधा होने के कारण काफी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं. जंगल के बीच स्थित यह डैम शांत और सुंदर वातावरण के बीच स्थित है.

लतरातू डैम :

कर्रा के डुमरगड़ी स्थित लतरातू डैम सैलानियों को पंसद आता है. नये साल पर यहां खूब भीड़ होती है. डैम में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की सुविधा है. वहीं वोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. डैम के किनारे पिकनिक मनाने का भी अलग ही मजा है. इसी का लुत्फ उठाने सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं.

उलुंग जलप्रपात :

रनिया के उलुंग में कोयल नदी पर स्थित उलुंग जलप्रपात इन दिनों सैलानियों को खूब पंसद आ रहा है. यहां की झरने और मनोरम वादियों में आकर सैलानी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. हाल ही में पिकनिक स्पॉट के रूप में पहचान बनाने वाले उलुंग जलप्रपात में अभी सरकारी सुविधाओं का अभाव है. इसके बाद भी नये जगहों को पसंद करनेवाले लोग यहां पहुंच ही जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें